राहुल हुआ गायब
चैप्टर 16 राहुल हुआ गायब
अब तक आपने पढ़ा शौर्य को पता चल जाता है की श्रेया ही मीरा है वो उसे जबरदस्ती किस करता है और उसे ना भागने की धमकी देता है मीरा घर अति है तो पता चलता है की राहुल अभी तक घर नहीं आया है
अब आगे
रिहान की बात सुन मिरा बहुत घबरा जाती है ,और वही सोफे पर बैठ जाती है , वो खुद से ही बड़बड़ाते हुए कहती है "नहीं वो एसा नहीं कर सकता, मेरे बेटे को मुझसे कोई नहीं छीन सकता"
मिरा रिहान से कहती है "मैं आती हूँ" मिरा थोड़ी देर में तैयार होकर आती है और वो दोनों राहुल को ढूंढने निकल जाते हैं, उन्हें रात से सुबह हो जाती है ,लेकिन राहुल नहीं मिलता है वो परेशान होकर एक पेड़ के निचे बैठ जाती है
रिहान रोते हुए कहता है "सोरी प्रिंसिमा मैं उसका ध्यान नही रख पाया" मिरा कहती है "नहीं लाडले तुम्हारी गलती नही है"
फिर कुछ सोच कर खुद से ही कहती है "अगर ये तुने किया है ,तो इस बार तुझे मुझसे कोई नहीं बचा पाएगा" उसकी आँखों में गुस्सा देख आज रिहान भी डर गया था " मिरा रिहान से कहती है "पुलिस स्टेशन जाओ"
और अपने गले से लोकेट निकाल कर देती है "ये अपने पापा को दे देना ,और कहना जितनी जल्दी हो मुझे लोकेशन बताए और अबिर जी के घर चले जाओ, और एक बात जबतक मैं ना कहूँ तबतक घर से बाहर मत आना, चाहे कुछ भि हो जाए समझ गए अब जाओ"
रिहान ने पहली बार मिरा को इतने गुस्से में देखा तो उसे डर लगने लगा था वो डरते हुए कहता है "राहुल को कुछ होगा तो नहीं" मिरा कहती है " मै उसे कुछ होने नहीं दुंगी"...... रिहान वहाँ से चला जाता है".....
"दिल्ली से बाहर एक पुरानी फैक्ट्री में"
राहुल एक कुरसी पर बंधा हुआ था, उसका मुंह बंधा हुआ था और वो बेहोश था तभी एक आदमी उसके चेहरे से कपड़ा हटा देता है और उसका मुंह खोल देता है, और उसके मुंह पर पानी डाल देता है जिसके कारण राहुल को होश आता है"
वो अपने आस पास इतने लोगों को देख थोड़ा घबरा जाता है और पुछता है "कौन हो तुम लोग और मुझे यहाँ क्यों लाए हो".
"तुझे यहाँ ये लोग नहीं मैं लेकर आया हूँ वहाँ "महेंद्र" को देख राहुल शौक हो जाता है...... "आप मुझे यहाँ क्यों लेकर आए हैं" राहुल पूछता है
"महेंद्र डेविल स्माइल के साथ कहता है "तेरी माँ ने थप्पड़ मारा था ना अब देख मैं तेरे साथ क्या करता हूँ.....आज मोका मिला है उससे अपने सवालों के जवाब लेने का और उसे घुटने पर लाने का........उसे तो पता भी नहीं है तु है कहा, चल मैं बताता हूँ ताकि तुझे अफसोस ना हो मरने का, तेरी माँ ना एक मिनट अकेले नहीं छोड़ती है तुझे, कल बेचारी खुद ही फस गयी थी और मुझे मौका मिल गया और मैं तुझे यहाँ उठा लाया अब बातें बहुत हो गई" और राहुल को एक घुसा मार देता है" जिससे राहुल के होंठ कट जाते हैं और खून आने लगता है
राहुल खुद को संभालता है , फिर कहता है "आपको मारना है ना तो मुझे मार दो क्योंकि अगर मैं बच गया तो आप नहीं बचोगे".......
महेंद्र उसे घूरते हुए कहता है "बंधा हुआ है पर तेवर कम नहीं हुए तुझे और तेरी माँ को तो अपने हांथों से मारूंगा तु देखता जा"....... इसका मुंह बांध दो और ले चलो इसे यहाँ से अपनी दुनिया में ये अब हमारे लिए काम करेगा ,बहुत घमंड है उसे अपनी परवरिश पर अब मैं देखता हूँ कैसे बचाती है, तैयारी करो जाने की"
राहुल खुद से ही कहता है " मुझे यहाँ से निकालना होगा और वो अपनी रस्सी को खोलने की कोशिश करने लगता है"
मिरा एक पेड़ के निचे बैठी कुछ सोच रही थी फिर फोन करती है" "रंधीर जी आपसे एक मदद चाहिए"
रंधीर कहता है " हां बोलो" मीरा पूछती है " रिहान पहूंच गया" उसी वक्त रिहान रंधीर के कैबिन में आता है रंधीर हां आ गया........
मीरा फिर कहती है " मेरी बात ध्यान से सुनिए राहुल का किडनैप हो गया है ,और मुझे पता है ये किसने किया है ,मुझे लोकेशन चाहिए जल्द से जल्द और उसमें आपकी मदद मेरा लोकेट करेगा"...... "ठीक है मै भेजता हूँ" मीरा कॉल काट देती है
फिर आसमान कि तरफ देखती है और कहती है "कैसा मुकद्दर है आज फिर तुमसे दूर जाना पड़ रहा है"
मिरा कैब में बैठ कर वहा से निकल जाती है और रंधीर का मैसेज आता है जिसमें लोकेशन था"......
मीरा फोन को घूरते हुए कहती है "तुमने ये सही नहीं किया"......
उसका फोन बजता है वो उठा लेती है और कहती "मुझे लोकेशन मिल गया रंधीर जी"
रणधीर कहता है फिक्र मत करो श्रेया राहुल को कुछ नहीं होगा मै अपनी फोर्स लेकर निकल रहा हूँ"
तभी मीरा कहती है "मै वहा पहुंचने वाली हू उसे कुछ नहीं होगा" रंधीर समझाते हुए कहता है "तुम्हारा अकेले जाना सही नहीं है"
मीरा सामने देखते हुए कहती है " रंधीर जी आप मेरे बारे में जानते हैं, लेकिन सबकुछ नहीं, आपने कहा था आप मेरी मदद करेंगे तो एक काम कर दिजिए ,अगर मुझे कुछ हो जाए तो राहुल को शौर्य के पास भेज दिजिए गा ,और मेरी अलमारी में एक डायरी है उसे भी और मेरे रिहान को गिता से दूर"
रणधीर उसकी बात काटते हुए कहता है "तुम एसा नहीं कर सकती हो मिरा मैं क्या जवाब दुंगा"
मीरा मुस्कुराते हुए कहती है "मेरे बच्चे समझदार है रंधीर जी ज़िद नहीं करेंगे" रणधीर अपनी नम आंखों से सामने देखते हुए कहता है "सब बिखर जाएगा मिरा"
"मैं फोन रखती हूँ रंधीर जी" इतना कहकर वो कॉल काट देती है
रंधीर फोन को देखते हुए कहता है "ये तुम सही नहीं कर रही हो मिरा, रिहान जि नहीं पाएगा, मैं फिर उसे उस दुनिया में नहीं देख पाउगा, अब वही कुछ कर सकता है उसी के पास पुलिस से ज्यादा ताकत है" रंधीर किसी को कॉल करता है और गाड़ी और तेज़ भगाने के लिए कह देता है"
"फैक्ट्री में"
मिरा यहाँ पहूँच जाती है और अंदर जाने का रास्ता ढूंढने लगती है फैक्ट्री के पिछे रास्ता होता है ,मिरा धिरे धिरे अंदर जाने लगती है वो उपर आ जाती है और थोड़ा आगे आती है तो उसे कोई रस्सी में बंधा हुआ दिखता है मिरा समझ जाती ये उसका राहुल है
मिरा उसके पास जाती है और उसकी रस्सी खोल देती है, राहुल मिरा को देख उससे लिपट जाता है "आप यहाँ क्यों आई ये लोग बहुत खतरनाक है"
मिरा उसे देखती है उसके होठों पर खुन देख मिरा गुस्से से पागल ही हो जाती है वो कुछ कहती उससे पहले ही वहाँ महेंद्र के गुंडे आ जाते हैं और उनके पिछे ही महेंद्र भी"
महेंद्र एक तिरछी मुस्कान के साथ कहता है "क्या बात है आखिर तुम आ ही गयी, चलो अच्छा है तुम खुद आ गयी वरना फालतू में मुझे मेहनत करनी पड़ती"
मीरा उसे घूरते हुए कहती है "तुने गलती कर दी महेंद्र, पहले मेरे बारे में जान लेता तो सही रहता मैं यहाँ से अपने बेटे को अपने साथ लेकर जाउंगी"
"और मैं तुम दोनों को यहाँ से जाने दुंगा" महेंद्र उसे घूरते हुए कहता है
रणधीर ने किसे कॉल किया है ? क्या मीरा राहुल को बचा पाएगी? क्या मीरा यहां से जिंदा लौट पाएगी? क्या शौर्य और मीरा के कहानी यहीं खत्म हो जाएगी ? जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी मिलते हैं अगले चैप्टर में तब तक के लिए बाय बाय
वानी #कहानीकार प्रतियोगिता
Abhilasha Deshpande
13-Aug-2023 10:31 PM
Nice story
Reply
अदिति झा
17-Jul-2023 11:57 AM
Nice 👍🏼
Reply
Gunjan Kamal
17-Jul-2023 01:56 AM
👏👌
Reply